Home » आगरा सहित कई जिलों में वाहन चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार

आगरा सहित कई जिलों में वाहन चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार

by admin
Two vicious crooks of the gang who carried out vehicle theft were arrested in many districts including Agra

Agra. थाना एत्माद्दौला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, स्कूटी और अवैध तमंचा कारतूस के साथ चाकू बरामद हुए हैं। दोनों ही शातिर बदमाश वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी आगरा विकास कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।

एसपी सिटी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दोनों बदमाश शातिर वाहन चोर है जिन्होंने वाहन चोरी की वारदातों को आगरा के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी अंजाम दिया है। आरोपियों के पास से जो भी मोटरसाइकिल, स्कूटी बरामद हुई हैं उनकी जांच पड़ताल कराई गई तो पता चला कि उनकी चोरी की f.i.r. कई थानों में दर्ज है।

यह हुई बरामदगी

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि थाना पुलीस ने शातिर बदमाशों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल, दो स्कूटी व तमंचा, कारतूस सहित चाकू बरामद किया है। शातिर बदमाशों के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी दुपहिया वाहनों को शातिर तरीके से चुराते थे। अगर उनकी वाहनों की कंडीशन अच्छी होती थी तो ग्रामीण क्षेत्रों में कम दामों पर बेच देते थे या फिर उन्हें कटवा कर कबाड़ में बेच दिया करते थे। इनके अपराधिक इतिहास को खंगालने के साथ-साथ गिरोह से जुड़े अन्य शातिर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles