Home » 33 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार, लगातार विशाखापट्टनम से लायी जा रही है गांजे की ख़ेप

33 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार, लगातार विशाखापट्टनम से लायी जा रही है गांजे की ख़ेप

by admin

आगरा। बीती रात जीआरपी और आरपीएफ को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग टीम ने आगरा कैंट स्टेशन से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से तकरीबन 33 किलो गांजा बरामद किया है। इस पूरे मामले की जानकारी जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने दी।

जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि बीतीरात आरपीएफ के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ गांजा तस्कर ट्रेन के माध्यम से गांजे की तस्करी कर रहे है। इस सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर तुरंत घेराबन्दी कर स्टेशन से दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से तकरीबन 33 किलो गांजा बरामद किया है।

जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर हाथरस के रहने वाले हैं जो विशाखापट्टनम से इस गांधी को लेकर आए थे। इस गांजे की सप्लाई हाथरस मथुरा दिल्ली आगरा के साथ-साथ आसपास के जिलों में होनी थी लेकिन मुखबिर खास से मिली सूचना पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इंस्पेक्टर का कहना है कि लगातार जो तस्कर पकड़े जा रहे हैं वह विशाखापट्टनम से ही इस गाने को लाकर सप्लाई करने में लगे हुए हैं। आरोपियों के मोबाइल खंगाले जा रहे हैं और इन से जुड़े लोगों की धरपकड़ की जा रही है जिससे गांजे तस्करी के इस पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

Related Articles

Leave a Comment