आगरा। आये दिन ट्रेनों की जनरल बोगी में सीट पर बैठने को लेकर मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस का है जहाँ जनरल बोगी में बैठने के लिए सीट को लेकर जमकर लात घूंसे चले लेकिन बोगी में बैठे यात्रियों ने बीच बचाव करना उचित नहीं समझा। बाद में टूंडला स्टेशन पर पीटने वाले दोनों युवक ट्रेन से उतर गए तब कहीं जाकर मारपीट शांत हो सकी। ट्रेन में सवार किसी यात्री ने मारपीट का ये वीडिओ मोबाइल से बना लिया जिसके बाद यह वायरल हो गया।
दरअसल आपको बता दें कि इस्लामपुर से नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन में शिकोहाबाद से कुछ यात्री इंजन के बाद लगे जनरल बोगी में कुछ यात्री सवार हुए। मगध एक्सप्रेस ट्रेन शिकोहाबाद से चलना शुरू हुई तभी कुछ देर बाद दो युवकों की एक व्यक्ति से बैठने को लेकर विवाद शुरू हो गया। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट में बदल गयी और दोनों युवक जिससे विवाद हुआ था उसे पकड़ कर पीटने लगे।
हालात ऐसे कि एक युवक ने बेल्ट निकाल ली और उस बेल्ट से व्यक्ति की पिटाई करना शुरू कर दिया। एक यात्री ने झगडा करने से मना किया तो बेल्ट लेकर युवक उसको धमकी देने लगा जिसके बाद ट्रेन में मौजूद कोई भी यात्री बीच बचाव कराने के लिए आगे नहीं आया। दोनों युवक उस व्यक्ति को खींचकर बेल्ट और लात घूंसो से मार रहे थे तभी पीटने वाले व्यक्ति ने खुद को बचाने का बचाने का प्रयास भी किया। दोनों युवक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे लेकिन ट्रेन में सवार सभी यात्री मारपीट को मूक दर्शक बनकर देखते रहे।
इस मारपीट का वीडिओ एक शख्श ने अपने मोबाइल के कैमरे से बना लिया और यह वीडिओ वायरल हो गया। ट्रेन टूंडला स्टेशन पहुँचने से पहले आउटर पर रुकी तभी दोनों युवक ट्रेन से उतरकर चलते बने।