Home » बाइक खड़ी करने के विवाद में दो दुकानदारों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

बाइक खड़ी करने के विवाद में दो दुकानदारों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

by admin
Two shopkeepers went with sticks and sticks in the dispute over parking the bike, the video went viral

Agra. बाइक खड़ी करने को लेकर दो दुकानदारों में विवाद हो गया। बातों ही बातों से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। पड़ोसी दुकानदार ने लाठी-डंडे से पिता पुत्रों पर हमला बोल दिया जिसमें पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े का पूरा मामला दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

घटना थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फाउंड्री नगर पुलिस चौकी के टेढ़ी बगिया की है। दुकान के आगे बाइक खड़ी करने को लेकर पड़ौसी दुकानदार की कहासुनी हो गयी। इससे गुस्साए एक पक्ष का दुकानदार लाठी डंडों के साथ आया और दूसरे दुकानदार पर हमला बोल दिया। पिता को पिटता देख बेटा दौड़ा आया तो उसे भी अपना निशाना बनाया। लाठी डंडों से हमला होने से पिता-पुत्र घायल हो गए।

घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने घायल हुए पिता पुत्र के खिलाफ ही कार्यवाही कर दी। घायल दुकानदार के दोनों बेटों को शांति भंग में जेल भेज दिया।

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि ग्राहक आया था लेकिन उसने अपनी बाइक पड़ौसी की दुकान के आगे खड़ी कर दी थी। जिस पर पड़ौसी दुकानदार की पत्नी गली गलौज करने लगी। इसके बाद उसका पति और दो लोग आए जिन्होंने लाठी डंडों से मारपीट की जिसमें उसे और बेटों को गंभीर चोटें आई हैं।

Related Articles