Home » चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन से तीन अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और चाकू बरामद

चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन से तीन अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और चाकू बरामद

by pawan sharma

आगरा। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद से देश की सभी सुरक्षा एजेंसी की ओर से देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसके बाद से आगरा शहर में भी जगह जगह पुलिस बल तैनात नजर आ रहा है तो बस स्टैंड के साथ साथ आगरा रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शुक्रवार देर रात आरपीएफ और जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर 3 पर चेकिंग के दौरान एक गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को हिरासत में लिया है। तीनो शातिर अपराधी ट्रेनों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
जीआरपी ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

जीआरपी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि रात्रि में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से अपराधियों के इस गिरोह की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही कर तीनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

जीआरपी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि तीनों शातिर अपराधियों से 6 मोबाइल 3 चाकू बरामद किए हैं। तीनो शातिर अपराधी पहले भी चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। इन शातिरों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है जिसका खुलासा हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment