Home » जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर तिरंगा चौक पर 2 मिनट का मौन

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर तिरंगा चौक पर 2 मिनट का मौन

by admin
Two minutes silence at Tricolor Square on the assassination of former Japanese Prime Minister Shinzo Abe

आगरा। अजीत नगर बाजार कमेटी ने जापान के पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि। तिरंगा चौक पर रखा दो मिनट का मौन।

अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा रोजाना हो रहे ध्वजारोहण व राष्ट्रगान की कड़ी में आज जापान के पूर्व प्रधानमन्त्री शिंजो आबे की हत्या पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। राष्ट्रीय शोक के अंतर्गत राष्ट्रगान नहीं किया गया और ध्वज को आधा झुकाकर दो मिनिट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया गया।

कमेटी से राजेश यादव, सुन्दर लाल चेतवानी, मनोज नोतनानी, परमात्मा सिंह अरोरा, अजय नोतनानी, अखिलेश अग्रवाल, पवन खंडेलवाल, रचना खंडेलवाल, गुंजन खंडेलवाल, मनोज गुप्ता, देवेंद्र चाहर, विशाल शर्मा, नीरज कुमार, महिंद्र यादव, अरुण चौहान, अनुराग, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment