Home » ट्रैन की चपेट में आने से दो की मौत, पांच गम्भीर रूप से घायल

ट्रैन की चपेट में आने से दो की मौत, पांच गम्भीर रूप से घायल

by pawan sharma

मथुरा। जनपद के कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि अन्य पांच के हाथ पैर कट गए, जिनकी हालत गंभीर बताई गई है। ये लोग जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:45 पर पहुंची इंटरसिटी एक्सप्रेस में कुछ यात्री रॉन्ग साइड से चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी मध्य दिल्ली की ओर से आती हाईस्पीड राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन तेजी से गुजरी जिससे तेज हवा के झोंके से 7 यात्री राजधानी की चपेट में आ गए। राजधानी की चपेट में आकर लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोगों के हाथ पैर कट गए। घटना में बाल बाल बचे चश्मदीद ने बताया कि वह और उसके साथी जल्द के चक्कर में कई लोग इनटरसिटी ट्रैन में गलत साइड से चढ़ रहे थे तभी ये हादसा हो गया। घायलों में कोसी के नगरिया निवासी राजपाल, थान सिंह, मेघा, कृष्णा, रीठौरा निवासी दयानंद और नीरज नाम बताए जा रहे है।

मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। रेल अधिकारी भी मौके पर पहुंच पूरे घटनाक्रम का जायज़ा ले रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment