आगरा। थाना बाह इलाके के विक्रमपुर गांव में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब एक किसान पिता के दो मासूम घर के बाहर खेलते समय अचानक मौत के आगोश समा गए। दोनों मासूम भाई-बहन थे जो बारिश के दौरान घर के बाहर खेल रहे थे तभी अचानक आग जैसी रोशनी उन दोनों के ऊपर गिरी जिससे वे झुलस गए और ईलाज के लिये ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।
घटना बाह थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर में गुरुवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि रामनिवास के ये दोनों मासूम (10 साल की रोशनी और 6 साल का सूरज) घर के बाहर खेल रहे थे। इस समय बारिश भी हो रही थी कि अचानक एक आग जैसी रोशनी के रूप में आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिरी। दोनों मासूम बुरी तरह से झुलस गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए ले जा पाते तब तक दोनों की मौत हो चुकी।
इस घटना के बाद से किसान रामनिवास के घर कोहराम मचा हुआ है। एक साथ दो मासूम बच्चे की मौत से पूरे गाँव मे मातम का माहौल भी बन गया है।