Home » सैनिक के खाते से पार किये 80 हज़ार, पेट्रोल पंप कर्मचारी पर जताया शक

सैनिक के खाते से पार किये 80 हज़ार, पेट्रोल पंप कर्मचारी पर जताया शक

by admin

आगरा। मिढ़ाकुर निवासी सैनिक घनश्याम सिंह सोलंकी की खाते से शातिरों ने 80000 रुपये उड़ा दिए। 8 बार में 10-10 हजार करके 80 हजार रुपये निकाली गई है। इस रकम के निकलने से सैनिक घनश्याम के होश उड़े हुए हैं। उन्होंने इस मामले की शिकायत सिकंदरा थाने में दर्ज कराई है। सिकंदरा पुलिस ने पीड़ित सैनिक की तहरीर लेकर इस मामले को साइबर क्राइम सेल को भेज दिया है।

बताया जाता है कि सैनिक घनश्याम सिंह ने कस्बा के एक पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाया था और इसके पेमेंट उन्होंने अपने एटीएम कार्ड से किया था। कर्मचारी ने उससे पिनकोड पूछा था। उसके बाद से ही उसी खाते से कई बार रकम निकलने से घनश्याम पेट्रोल पंप कर्मचारी पर शक जाहिर किया है। उसका मानना है कि कर्मचारी नहीं एटीएम का क्लोन बनाकर इस वारदात को अंजाम दीया है।

घनश्याम सिंह सोलंकी सेना में हवलदार हैं। इस समय राजस्थान के सूरतगढ़ में तैनात हैं। वह छुट्टी पर घर आए थे। 14 नवंबर को कस्बा के एक पेट्रोल पंप पर बाइक में 300 रुपये का पेट्रोल भरवा कर उसका पेमेंट एसबीआई एटीएम कार्ड से किया था। कर्मचारी ने उनसे पिनकोड भी पूछा था और उसी ने मशीन में पिनकोड डाला था जिसके बाद कर्मचारी ने एक अन्य कार्ड लेकर ऑफिस में चले गए।

रात को घनश्याम सिंह के खाते से ₹10000 करके 8 बार मे ₹80 हज़ार निकाल लिए गए। सैनिक घनश्याम को आशंका है कि पंकज पंप कर्मचारी ने कार्ड का क्लोन बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

Related Articles