Home » किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, एसएसपी कार्यालय पर दर्ज़ कराई शिकायत

किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, एसएसपी कार्यालय पर दर्ज़ कराई शिकायत

by admin
Two groups of eunuchs clashed, complaint lodged at SSP office

Agra. मलपुरा थाना क्षेत्र के मिढ़ाकुर में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए जिसमें माला किन्नर के काफी चोटें आई हैं। मालाखेड़ा ने दूसरे किन्नर गुट के खिलाफ एसएसपी आगरा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले में हमलावर किन्नर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस अधिकारियों ने माला किन्नर को इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इलाके को लेकर हुआ झगड़ा

एसएसपी कार्यालय पर शिकायत करने पहुंचे माला किन्नर का कहना है कि मलपुरा थाना क्षेत्र के मिढ़ाकुर के पीछे का इलाका उनका है। वह एक शादी समारोह में पहुंचे थे तो वहीं दूसरा किन्नर गुट भी पहुंच गया। वाद विवाद होने पर मामला थाने पहुंचा। उसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो इसीलिए उसने लिखित में राजीनामा भी दे दिया लेकिन पिछले दिनों दूसरा किन्नर गुट घर पर आया और उस पर हमला बोल दिया। इस हमले में उसके गंभीर चोटें आई हैं जिसका मेडिकल भी उसने कराया है। पुलिस में शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जान से मारने का लगाया आरोप

पीड़ित माला किन्नर का कहना है कि दूसरे गुट के किन्नरों ने उसकी जान लेने के लिए ही हमला किया था। लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से उस पर हमला किया। उसके सिर में कई गंभीर चोटें आई हैं। 12 टांके लगे हुए हैं। इससे साफ जाहिर है कि दूसरा किन्नर गुट नहीं चाहता कि वह जीवित रहे।

Related Articles