Home » डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ सहायक महिला लिपिक से दो क्लर्क ने की अभद्रता, दर्ज हुआ मुक़दमा

डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ सहायक महिला लिपिक से दो क्लर्क ने की अभद्रता, दर्ज हुआ मुक़दमा

by admin

आगरा। शिक्षा विभाग में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात महिला लिपिक ने दो कॉलेजों के क्लर्क के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकादम दर्ज कराया है। डीआईओएस कार्यालय की महिला क्लर्क ने दोनों कॉलेजो के क्लर्क के खिलाफ अभद्रता, धक्का-मुक्की और मारपीट किये जाने की शिकायत क्षेत्रीय थाने में की है।

घटना 7 सितंबर की है। प्रार्थी महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह डीआईओएस कार्यालय में बैठकर अपना कार्य कर रही थी तभी कार्यालय में डीएवी इंटर कॉलेज मोती कटरा के क्लर्क संजय पुंडीर और चाहरवाटी इंटर कॉलेज अकोला के क्लर्क भूपेंद्र आए थे। आते ही भूपेंद्र गाली गलौज और अभद्रता करते हुए प्रेमचंद के जीपीएफ के बारे में पूछने लगे। पीड़िता ने उसमें कुछ कमी होने और फ़ाइल पर लेखाधिकारी के हस्ताक्षर करवा कर डीडीआर महोदय को भिजवाने की बात कही लेकिन क्लर्क भूपेंद्र ने गाली देना शुरू कर दिया। उसने धक्का दिया और मारपीट भी कर दी। इतना ही नहीं सीट पर रखी फ़ाइल फाड़ दी और देख लेने की धमकी देने लगा।

इस घटना से पीड़िता सहम गयी। इस मामले में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात महिला कर्मचारी ने डीएवी इंटर कॉलेज मोती कटरा के क्लर्क संजय पुंडीर और चाहरवाटी इंटर कॉलेज अकोला के क्लर्क भूपेंद्र के खिलाफ थाना नाई की मंडी में सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles