आगरा। एसपी रेलवे जोगिंदर कुमार के निर्देश पर एएसपी रेलवे जीआरपी आगरा कैंट अनुराग दर्शन के नेतृत्व में लगी जीआरपी आगरा कैंट पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात को जीआरपी आगरा कैंट टीम रेलवे स्टेशन के सर्कुलर सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग अभियान में जुटी थी। इस दौरान इंस्पेक्टर जीआरपी आगरा कैंट विजय कुमार चक ने दो लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस हिरासत में आया आरोपी जनपद हाथरस का रहने वाला प्रवीण कुमार है तो वहीं जिला अलीगढ़ की सुमन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से बीस किलोग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग एक लाख साठ हजार रुपये बताई जा रही है।
जीआरपी आगरा कैंट पुलिस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी जानकारी मीडिया के सामने रखी है। पुलिस ने इनके पास से एक सेंट्रो कार भी बरामद की है। पुलिस को संभावना है कि यह लोग अन्य जिलों में भी गांजा तस्करी का काम करते थे। इसी संभावना के चलते पुलिस इनसे लगातार पूछताछ भी कर रही है।
इन लोगों का अपराधिक इतिहास खंगालने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का दावा है कि पुलिस हिरासत में प्रवीण और सुमन पहले भी जीआरपी आगरा कैंट से जेल जा चुके हैं।