थाना शाहगंज के महावीर नाला निवासी नंदकिशोर का अपने बड़े भाई कि ससुराल वालों से वर्ष 2012 से दहेज उत्पीड़न का मामला चला रहा है मामले में न्याय न मिलने पर पीड़ित नंदकिशोर सोमवार शाम SSP कैंप कार्यालय पर गुहार लगाने के लिए पहुंचा इस दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर कैंप कार्यालय पर मौजूद SSP के पीआरओ और अन्य स्टाफ ने नंदकिशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया पीआरओ की माने तो नंदकिशोर कैंप कार्यालय नशे की गोलियां खाकर पहुंचा था।
जिला अस्पताल के चिकित्सक अजय यादव ने बताया है की पीड़ित नंदकिशोर ने नशे की गोलियों की ओवरडोज ली है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है फिलहाल नंदकिशोर की हालत अब खतरे से बाहर है।
पीड़ित के परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष मामले में राजीनामे के लिए पिछले कई दिनों से दबाव बना रहा है ससुराल पक्ष की ओर से राजीनामे के लिए लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं जिसके चलते नंदकिशोर SSP से न्याय की गुहार लगाने के लिए कैंप कार्यालय पहुंचा था।