आगरा। जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के नानपुर मोड़ पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा। कार चालक समेत दो की मौत। अजमेर शरीफ से लौट रहा था परिवार।
थाना मलपुरा क्षेत्र के नानपुर मोड़ पर मंगलवार रात को एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक समेत एक किशोर की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रहस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम तथा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

थाना एत्मादपुर के खेड़ा मोहल्ला अशोक नगर निवासी रामकुमार अपने परिवार के साथ कार संख्या यू पी 80 बी एम 5912 से अजमेर शरीफ गए थे। मंगलवार देर रात साढ़े 12 बजे वह घर वापस आ रहे थे। रास्ते में आगरा जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के नानपुर मोड़ के नजदीक पीछे आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में कार चालक राजनारायण व विनय 12 वर्ष पुत्र रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
इस सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पीआरवी और मलपुरा पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य किया।