Home » बोरवेल में गिरा मासूम, सेना ने शुरू किया रेस्क्यू आपरेशन शुरू

बोरवेल में गिरा मासूम, सेना ने शुरू किया रेस्क्यू आपरेशन शुरू

by admin
Innocent fell in borewell, army started rescue operation

Agra. सोमवार सुबह फतेहाबाद के थाना निबोहरा के गांव धरियाई में चार साल का बच्चा बोरवेल में गिरने से हडकंप मच गया। लोगों द्वारा बच्चे को बचाने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है। बच्चे को बचाने के लिए पुलिस ओर सेना द्वारा रेस्कूयू शुरू कर दिया है। बच्चे को पाईप के जरिए बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है तो जेसीबी और पोकलेन की मद्द से बोरवेल के बराबर से सुरंग बनाने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। एक परिवार के लिए बड़ी घटना घटित हो गई।

एक बार फिर लापरवाही के चलते एक बच्चे की जान पर बन आई है। आपकों बता दें की फतेहाबाद के निबोहरा के गांव धरियाई में शिवा (चार वर्ष) पुत्र छोटेलाल, ग्राम धरियाई घर के बाहर सुबह खेल रहा था। इसी दौरान वह यकायक खुले बोरवेल में गिर गया। इस बोरवेल की गहराई लगभग 130 फुट बताई जा रही है। साथ में खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिवार में कोहराम मच गया। इस हादसे की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने बच्चे को बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया।

Innocent fell in borewell, army started rescue operation

पुलिस ने इस घटना में तत्परता दिखाई है। एसपीआरए अशोक वेंकट के. मौके पर पहुंचे हैं और बच्चे के बचाव के लिए प्रयासरत हैं। शिवा के बोरवेल में गिरने की खबर मिलने के बाद मौके पर आसपास के गांव के लोग भी पहुंच गए है। बोरवेल से सभी को दूर रखा जा रहा है। ताकि अंदर मिट्टी न पहुंचे। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्चे को ऑक्सीजन देने के लिए पाइप बोरवेल में पहुंचाया है। बताया गया है कि पंद्रह दिन पहले इस बोरवेल से पाइप निकालकर छोटेलाल के परिजनों ने दूसरे बोरवेल में डाल दिए थे लेकिन परिवारीजन इस बोरवेल के गड्ढे को बंद करना भूल गए। सोमवार को हुए हादसे के बाद परिवार में इस बात का मलाल है कि उन्होंने इसे बंद नहीं किया।

Innocent fell in borewell, army started rescue operation

बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद मौके पर पहुंची सेना की टीम द्वारा राहत बचाव काम शुरू कर दिया गया है। बोरवेल के समानांतर करीब 100 फीट की दूरी पर एक गड्ढा खोदा जा रहा है। जिसके पैरलल एक सुरंग बनाई जाएगी। जिससे बच्चे को रेस्क्यू किया जा सकता है। सेना की टीम दो जेसीबी की सहायता से एक पैरलल गड्ढा खोद रही है। सेना द्वारा घटनास्थल पर कंट्रोल रूम बनाकर बच्चे की पल-पल की गतिविधियां देखी जा रही हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार एसपीआरए पूर्वी के वेंकट अशोक मौके पर मौजूद है तथा राहत कार्य देख रहे हैं।

Related Articles