Home » बाइक सवार दंपति में ट्रक ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान पत्नी की मौत

बाइक सवार दंपति में ट्रक ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान पत्नी की मौत

by admin
Truck collides with bike riding couple, wife dies during treatment

आगरा। आज शनिवार अपरान्ह लगभग ढाई बजे फिरोजाबाद तिराहे पर सडक किनारे बाइक पर एक दंपति सवार था। बाइक खड़ी थी कि तभी तेजी से पास से गुजरते हुए एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया।

बताते चलें कि आरिफ पुत्र मकसूद अली निवासी चिस्ती नगर फिरोजाबाद सुबह अपनी बाइक से अपनी ससुराल गांव अंबरपुर राजाखेड़ा अपनी पत्नी करीना (22 वर्ष) को विदा कराने के लिए गया था। ससुराल से करीना को लेकर वापिस लौटते समय कस्बा फतेहाबाद के फिरोजाबाद तिराहे पर खडे थे। तभी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे करीना गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना की जानकारी होते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहाबाद भेजा गया। उपचार के दौरान करीना की मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक भागने में सफल हो गया। समाचार लिखे जाने तक पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष में वार्ता चल रही थी।

Related Articles