Home » ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, बाइक घिसटने से लगी आग और फिर…

ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, बाइक घिसटने से लगी आग और फिर…

by admin

आगरा। टेढ़ी बगिया क्षेत्र में ओपी कोल्ड स्टोर के सामने उस समय लोगों का आक्रोश फूट गया जब तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बाइक सहित काफी दूरी तक घसीटता चला गया। इसके चलते बाइक में भी आग लग गई और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को देख क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने जलती बाइक पर काबू पाया तो वहीं घायल बाइक सवार को ट्रक के नीचे से निकालकर एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। लोगों के आक्रोश को बढ़ता देख ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। इस पूरी घटना की जानकारी लोगों ने क्षेत्रीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपनी कब्जे में लिया और घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।

लोगों ने बताया कि बाइक सवार सिंधी बिजली का काम करता है जो अतुल फैक्ट्री में काम करके लौट रहा था। तभी पीछे से तेज गति से आए सीमेंट भरी ट्रक ने उसे रौंद दिया तो वहीं उसकी बाइक से भी आग की लपटें निकलने लगी और इस दुर्घटना में पीड़ित की दोनों टाँगे बुरी तरह जख्मी हो गयी।

इस घटना से नाराज क्षेत्रीय लोगों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा भी काटा। उनका कहना था कि बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया है। उसे उचित मुआवजा मिलना चाहिए तो वहीं चिकित्सकों का कहना था कि एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक की दोनों टांग गंभीर रूप से घायल हो गई है जिन का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को अपनी हिरासत में लेकर चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment