Agra. थाना सदर क्षेत्र की इंजीनियरिंग की छात्रा एक अधेड़ उम्र के पड़ोसी से परेशान हैं। आरोप है कि छात्रा को अकेले में पाकर अधेड़ अश्लील हरकत करता हैं और उसे दबोचने का प्रयास करता है। युवती ने परेशान होकर आरोपी और उसकी पत्नी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया हैं।
29 दिसंबर को दर्ज हुई एफआईआर के अनुसार पीड़िता शमसाबाद रोड की एक कॉलोनी की निवासी हैं। उसने बताया कि उसकी माँ की 6 महीने पहले मृत्यु हो चुकी हैं। पिता काम से अक्सर बाहर रहते हैं। पड़ोसी मनोज शर्मा जो पिता की उम्र का है, उस पर गंदी निगाह रखते हैं। माँ के न होने का फायदा उठाते हैं। कई बार अश्लील हरकत कर चुके हैं। बीते 25 नवंबर को फ्लेट से नीचे सब्जी लेने जाते वक्त भी आरोपी ने युवती को दबोचने की कोशिश की थी। जब इस बात की शिकायत उनकी पत्नी से की गई तो इस बात से नाराज़ मनोज शर्मा ने युवती को देख लेने की धमकी दी। आरोपी ने ही पीड़िता और उसके पिता के विरुद्ध पुलिस से शांति भंग का चालान करा दिया। इस बात की जानकारी होने पर पीड़िता ने अपने पिता के साथ पुलिस आयुक्त से पूरे मामले की शिकायत की।
पुलिस आयुक्त के आदेश पर थाना सदर बाजार पुलिस ने आरोपी मनोज शर्मा और उनकी पत्नी के विरुद्ध धारा 354, 354(ख), 504 और 506 में मुक़दमा दर्ज किया गया हैं। इस मामले में थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त के आदेश पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। आरोपी को गिरफ़्तार करने के प्रयास जारी हैं।