Home » ताजमहल मेट्रो स्टेशन परिसर में आ रहे पेड़ों को शाहजहां गार्डन में किया जाएगा ट्रांसप्लांट

ताजमहल मेट्रो स्टेशन परिसर में आ रहे पेड़ों को शाहजहां गार्डन में किया जाएगा ट्रांसप्लांट

by admin
Trees coming in Taj Mahal metro station premises will be transplanted in Shahjahan Garden

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर पेड़ों को शाहजहां गार्डन में ट्रांसप्लांट किया जाएगा। यूपी मेट्रो की टीम आगरा द्वारा पेड़ों के ट्रांसप्लांटेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जल्द ही पेड़ों को शाहजहां गार्डन में ही अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा।

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि ताजमहल मेट्रो स्टेशन परिसर में आ रहे लगभग 28 पेड़ों को शाहजहां गार्डन में ही अन्य जगह ट्रांसप्लांट (शिफ्ट) किया जाएगा। कुमार केशव ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ों को बचाना एवं उनकों संरक्षित करना हमेशा ही यूपी मेट्रो का लक्ष्य रहा है। उन्होंने बताया कि आगरा मेट्रो डिपो परिसर में भी पेड़ ट्रांसप्लांट किए गए हैं। इसके साथ ही लखनऊ एवं कानपुर में पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया गया है।

ऐसे किया जाता है वृक्ष प्रत्यारोपण

पेड़ों को ट्रांसप्लांट (शिफ्ट) करने की प्रक्रिया कई चरण में पूरी होती है-

  1. इस प्रक्रिया में सबसे पहले खुदाई करके पेड़ की जड़ों को मिट्टी सहित गोल आकार में अलग किया जाता है।
  2. इसके बाद पेड़ की जड़ों की बढ़वार के लिए उसपर दवा का छिड़काव किया जाता है।
  3. जड़ों को कवर करके कुछ दिन के लिए छोड़ दिया जाता है।
  4. इसके बाद जब जड़ें पुन: बढ़ने लगी हैं तो उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाता है।

बता दें कि यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहद सजग हैं। इसी का परिणाम है कि लखनऊ, कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है। गौरतलब है कि इसी वर्ष राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल, पुष्प एंव शाक भाजी प्रदर्शनी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा यूपी मेट्रो के एमडी कुमार केशव को ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए सम्मानित किया गया था।

Related Articles