Home » भूसे में जलकर मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

भूसे में जलकर मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

by admin
Traumatic death of innocent by burning in straw, there was uproar in the family

आगरा। खेत के पास बनी झोपड़ी में खेल रहे 4 वर्षीय मासूम की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक झोपड़ी के अंदर भूसा भरा हुआ था जिसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं आसपास किसी का न होने के चलते मासूम बच्चों को बचाया नहीं जा सका।

घटना जगनेर ब्लॉक के गांव जलालपुर की है। यहां के निवासी चौब सिंह का गांव के किनारे पर खेत है। वहीँ पास में झोपड़ी बनी है जिसमें वह रहता है। शनिवार सुबह चौब सिंह का नाती कपिल पुत्र नाहर सिंह खेलने के लिए खेत पर आया हुआ था। वह झोपड़ी के अंदर था। झोपड़ी में भूसा भी भरा हुआ था। झोपड़ी में अचानक से आग लग गई लेकिन आसपास किसी की भी न होने के चलते इसकी जानकारी नहीं हो सकी। आग की लपटों में मासूम घिर गया और उसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई है।

जब झोपड़ी से आपकी ऊंची ऊंची लपटों को लोगों ने दूर से देखा तो उन्होंने झोपड़ी की तरफ दौड़ लगाई। खेत में काम कर रहे चोब सिंह भी दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर चुकी और झोपड़ी में लगी आग पर काबू पाया गया। आग में जले मासूम का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

Related Articles