आगरा। ताजनगरी में यमुना नदी में जहाज चलते हुए बेशक नजर न आए लेकिन यहां पानी में ट्रेन जरूर चलती नजर आ जाती है। या यूं कहें कि आगरा शहर में ट्रेन पटरी पर नहीं बल्कि पानी पर चलती है। जी हां, पानी पर ट्रेन के चलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें चारों ओर पानी ही पानी है, पटरी नहीं दिखाई दे रही है और पानी के बीच से ट्रेन गुजर रही है।
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत यमुना ब्रिज स्टेशन के पास का है। जहां आगरा शहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद पूरी पटरी पानी में जलमग्न हो गई, चारों ओर पानी ही पानी भरा हुआ था पटरी नहीं दिखाई दे रही थी। वहां से जब ट्रेन गुजरी तो ऐसा लगा कि ट्रेन पटरी पर नहीं बल्कि पानी के ऊपर चल रही थी। इसी दौरान किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया।
मून ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8