Home » आगरा एसएसपी के इस एलान से कॉमर्शियल भवनों के मालिकों में हड़कंप

आगरा एसएसपी के इस एलान से कॉमर्शियल भवनों के मालिकों में हड़कंप

by pawan sharma

आगरा। सूरत में हुई आग की घटना के बाद आगरा पुलिस ने कमर्सियल भवनों और कोचिंग सेंटरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने जा रहे है। एसएसपी अमित पाठक ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। इस पूरे मास्टर प्लान की जानकारी एसएसपी अमित पाठक ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। एसएसपी अमित पाठक के इस एक्शन के बाद से कॉमर्शियल भवन स्वामी जिनके भवनों में फायर सेफ्टी सिस्टम नही है उनमें हड़कंप मचा हुआ है।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि कमर्सियल भवनों जिसमे कोचिंग सेंटर और होटल्स भी शामिल है उनके खिलाफ फायर सेफ्टी सिस्टम और मानकों को लेकर ड्राइव चलाया जाएगा और उन भवनों को चिन्हित किया जाएगा जो फायर विभाग के नियमो का पालन नही करते। उन सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नही इस अभियान के दौरान फायर विभाग की आवश्यकता और कमियों को भी देखा जाएगा जिससे यह पता लग सके कि फायर विभाग के पास किस तरह के उपकरण है और किन किन उपकरणों की आवश्यकता है। उन उपकरणों को उपलब्ध कराकर उन कमियों को दूर किया जाएगा जिससे किसी घटना के दौरान फायर कर्मियों को आग बुझाने में कमी महसूस न हो।

एसएसपी ने बताया कि इस अभियान के दौरान शहर में अतिक्रमण को लेकर भी बड़ा प्लान तैयार किया गया है। शहर में घने और पुराने बाजार है जहाँ अत्यधिक अतिक्रमण होता है और वहाँ दमकल की गाड़ियां अतिक्रमण के कारण पहुँच नही पाती है। ऐसा ही भीषण हादसा जामा मस्जिद के नीचे बनी दुकानों में हुआ। भीषण आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुँची लेकिन अतिक्रमण के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसलिए ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जाएगा और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment