Home » आगरा-फ़िरोज़ाबाद हाईवे पर दर्दनाक हादसा, पांच की मौत

आगरा-फ़िरोज़ाबाद हाईवे पर दर्दनाक हादसा, पांच की मौत

by admin
Tragic accident on Agra-Firozabad highway, five killed.

आगरा। देर रात्रि आगरा-फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। जसराना से आलू लेकर आगरा मंडी जा रही मैक्स पिकअप गाड़ी को पीछे से आ रहे कंटेनर ने रौंद दिया। हादसे में दो किसानों समेत पांच की मौत हो गई। गाड़ी मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका आगरा में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

हादसा देर रात्रि करीब ढाई बजे का है। जसराना से एक मैक्स पिकअप आलू लेकर आगरा मंडी जा रही थी। तभी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। चालक ने पंक्चर जुड़वाने के लिए टोल प्लाजा के समीप पंक्चर की दुकान पर गाड़ी खड़ी कर दी। मैक्स सवार सभी नीचे उतरकर खड़े हो गए थे। तभी पीछे तेज गति से आ रहे कंटेनर ने अनियंत्रित होकर मैक्स में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा भिजवा दिया। आगरा में एक और की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर राजेश पांडे ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। शवों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही कंटेनर को हिरासत में ले लिया है।

Related Articles