Home » मंडी शुल्क समाप्ति की मांग को लेकर व्यापारियों ने आगरा प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

मंडी शुल्क समाप्ति की मांग को लेकर व्यापारियों ने आगरा प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

by admin
Mandi fee

आगरा। मंडी शुल्क समाप्ति की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले तमाम व्यापारी आगरा मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने
आगरा जिला अधिकारी की गैरमौजूदगी में एसीएम पंचम विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लंबे अरसे से प्रदेश में मंडी शुल्क की समाप्ति के लिए आंदोलन कर रहा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्ण मंडियों के लाइसेंस 9R, 6R व गेट पास अन्य प्रावधान को समाप्त कर चुके हैं जिससे आम व्यापारी को बड़ी राहत मिली है।

व्यापारियों का कहना है कि कई राज्यों में निकटवर्ती मंडी शुल्क नहीं है लेकिन यहां मंडी शुल्क लग जाने से व्यापारियों को परेशानी होगी। किराना, मेवा, सुपारी, काली मिर्च, मसाले व अन्य कई चीजों पर फर्क पड़ेगा। इस प्रकार के कानून लाने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा और महंगाई बढ़ेगी। टैक्स किसानों से वसूल कर सरकार को देना होता है। लिखा पढ़ी और सचल दल से भय व उत्पीड़न बढ़ेगा। इसलिए ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में मंडी शुल्क को समाप्त कर मंडी के अंदर कार्य करने वाले व्यापारियों को लाइसेंस जारी कर दिया जाए।

ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल, प्रदेश मंत्री राजकुमार गुरनानी, मंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष डी सी मित्तल, मीडिया प्रभारी मेघराज दीयालानी, सुनील जैन, किशोर बुधरानी, योगेश रखवानी, सुलेमान, राजेंद्र सिंह, जयप्रकाश अग्रवाल, रमन गोयल, सतीश शाह अन्य कई पदाधिकारी शामिल हुए।

Related Articles