Home » बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, आधा दर्जन बाराती घायल

बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, आधा दर्जन बाराती घायल

by pawan sharma

आगरा। जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत बारात लेकर वापस लौट रहा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया जिसके कारण ट्राली में बैठे आधा दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्राली में रखा शादी का सामान टूट गया। इस घटना को देख ग्रामीणों ने दौड़ लगाई और पुलिस को भी सूचित कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रमीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली में दबे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें पास ही के सामुदायिक केंद्र पर भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश के थाना महुआ क्षेत्र के गांव मिडेला निवासी शिशुपाल के पुत्र विकास की बारात उत्तर प्रदेश के थाना निवोहरा के गांव नागर फतेहाबाद में सोमवार को गई थी। शादी सम्पन्न होने के बाद मंगलवार को लौटते वक्त दोपहर शादी का सामान और बारातियो को लेकर लौट रहा ट्रैक्टर ट्राली समेत पिनाहट क्षेत्र के गांव अमर सिंह का पुरा के पास मनोना मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गया और सड़क किनारे खाई में पलट गया। ट्रैक्टर ट्राली पलटते ही बारातियों में चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर ग्रामीणों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगा दी और तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

ग्रामीणों ने बमुश्किल ट्राली पलट कर उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है वही तीन लोगों की स्थिति गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment