Home » प्रतिष्ठित होटल में गोवा दंपती सहित चार लोगों से जहरखुरानी करने वाला आरोपी सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद

प्रतिष्ठित होटल में गोवा दंपती सहित चार लोगों से जहरखुरानी करने वाला आरोपी सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद

by admin
4 tourists found in an unconscious state in the prestigious hotel room of Agra, police on the spot along with forensic team

Agra. गोवा के दंपती सहित चार लोगों से जहरखुरानी करके लूटने के आरोपी की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है। हालांकि उसका चेहरा फुुटेज में नहीं आया है। उसने कैप और मास्क पहन रखा है। चश्मा भी लगाया है। अब पुलिस मोबाइल नंबर से आरोपी के बारे में पता कर रही है।

विदेश में नौकरी का दिया था झांसा

गोवा के रहने वाले ल्यूइस मिरिंडा, उनकी पत्नी मारिया, अयाक सेबिओ और आलम शेख के साथ घटना हुई थी। उन्हें विदेश में नौकरी का झांसा दिया गया था। एक मोबाइल नंबर पर उनकी एक युवक से बात हो रही थी। इसके बाद इंटरव्यू के लिए आगरा बुलाया गया था। चारों को एक युवक ने होटल अमर में रोका था। सोमवार रात को आरोपी चारों के साथ जहरखुरानी करके छह हजार रुपये, मोबाइल, सोने की चेन और अन्य दस्तावेज लूटकर फरार हो गया था। पुलिस ने ल्यूइस मिरिंडा की तहरीर पर धोखाधड़ी, जहरखुरानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी में कैद हुआ है एजेंट

थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए होटल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए। इसमें एक युवक नजर आ रहा है। उसने स्पोर्ट्स कैप, चश्मा और मास्क पहन रखा है। इससे उसका चेहरा साफ नहीं नजर आया है। उसने जैकेट और टीशर्ट पहन रखी है। उसके कपड़े अच्छे हैं, जिससे लोगों को लगे कि वह अच्छे परिवार से है। चेहरा साफ नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसने होटल के अंदर से लेकर बाहर तक मास्क और कैप नहीं उतारे। अब यह देखा जा रहा है कि वह जिस टैक्सी को लेकर आया है, वह कहां से की थी। टैक्सी वाले से भी पता किया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।

हेलो गैंग पर है शक

विज्ञापन देकर नौकरी का झांसा देने में पुलिस पूर्व में बाह और पिनाहट के चंबल के बीहड़ में सक्रिय हेलो गैंग को पकड़ चुकी है। ऐसे में पुलिस को शक है कि यह वारदात भी उसी गैंग ने की होगी। पुलिस पुराने गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही है। हाल में जेल से बाहर आए आरोपियों के बारे में भी पता किया जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ल्यूइस मिरिंडा सहित अन्य लोग शुरू से ही युवक के संपर्क में थे। गोवा से लेकर दिल्ली और आगरा आने पर भी उसी युवक ने संपर्क किया था। होटल के कमरों में भी वह विदेश में नौकरी के बारे में बताता रहा था।

Related Articles