Home » नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने किया पुलिस टीम का सम्मान

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने किया पुलिस टीम का सम्मान

by admin

मथुरा। एक बार फिर मथुरा जनपद पुलिस का व्यापारियों और गणमान्य लोगों द्वारा सम्मान किया गया। यह सम्मान बीते माह 4 जून को राया के बृजवासी कोल्ड स्टोरेज के मुनीम प्रमोद कुमार के साथ हुई लूट के खुलासे, रकम की शत प्रतिशत बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के कारण किया गया। राया में आयोजित सम्मान समारोह में प्रमुख रुप से एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह भी मौजूद रहे। सम्मान समारोह का आयोजन नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा किया गया।

पुलिस सम्मान समारोह में व्यापारियों और पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को दुपट्टा पहनाकर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए। सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों में स्वाट टीम के प्रभारी हरबेन्द्र कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, सुल्तान सिंह, कांस्टेबल लोकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, वसीम अकरम, हरवीर सिंह, अवनीश कुमार, अभिजीत कुमार, नितिन कुमार, गौतम सिंह, प्रमोद कुमार, आर्यन दुबे, नरेंद्र एवं ड्राइवर सुदेश के अलावा सर्विलांस सेल के राकेश कुमार के साथ थाना जमुनापार पुलिस के अनुराग प्रकाश दीक्षित, प्रेमपाल, मुनेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

इस मौके पर व्यापारियों ने इसी प्रकार जनपद की कानून व्यवस्था बनाने में अपना अहम योगदान देने की अपील के साथ ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते रहने की मांग की। बताते चलें कि काफी अरसे बाद जनपद पुलिस की स्वाट टीम सर्विलांस सेल का जनता और व्यापारियों ने मिलकर अभिनंदन करके उनका उत्साहवर्धन किया है। इस मौके पर संरक्षक रमेशचंद चतुर्वेदी, रामचंद्र खत्री, सुनील साहनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment