Home » सौ गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को दी गयी आर्थिक सहायता

सौ गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को दी गयी आर्थिक सहायता

by admin

आगरा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन बृज प्रदेश की ओर से लोहा मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में शिक्षा अनुदान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 12वीं कक्षा तक के सौ अग्रवंशी गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया, ताकि धन के अभाव में अग्रवंशी बच्चे पढ़ाई से वंचित न रहें। समाजसेवियों के हाथों चेक व आशीर्वाद पाकर इन छात्र -छात्राओं के साथ-साथ उनके माता-पिता के भी चेहरे खिल उठे।

समारोह में ब्रज प्रदेश महामंत्री व प्रमुख समाज सेवी मुरारीलाल गोयल पेंट ने मेधावी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये युवा भारत का भविष्य हैं। इन विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना सबसे बड़ा दान है।

सुमन गोयल का कहना था कि आर्थिक संकट के कारण समाज की गरीब प्रतिभा शिक्षा से वंचित न रह जाए इसलिए इस आयोजन को प्रतिवर्ष किया जाता है। यह एक छोटी मदद है लेकिन शिक्षा ग्रहण करने के दौरान पूरे वर्ष इन मेधावी छात्रो को शिक्षा सम्बंधित अन्य जरूरते होती हैं उन्हें भी पूरा करने का प्रयास किया जाता है।

इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment