Agra. अगर आप वीकेन्ड में ताजमहल के साथ-साथ अन्य स्मारकों को घूमने की योजना बना रहे हैं तो उस प्लानिंग को अभी आप रोक दीजिए। आप वीकेंड में ताजमहल व अन्य स्मारकों का दीदार नहीं कर सकेंगे। क्योंकि वीकेंड शनिवार और रविवार को ताजमहल के साथ साथ सभी ऐतिहासिक स्मारक बंद रहेंगे। कोरोना कर्फ्यू के कारण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने यह फैसला लिया है।
बुधवार से मोहब्बत की निशानी ताजमहल के साथ साथ अन्य ऐतिहासिक स्मारकों के दरवाजे आम पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं लेकिन ऐतिहासिक स्मारकों को निहारने के दौरान पर्यटकों को कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन जरूर करना होगा। वहीं कोरोना कर्फ्यू के कारण वीकेंड में सभी ऐतिहासिक स्मारक 2 दिनों शनिवार और रविवार के लिए बंद रहेंगे। पर्यटक ताजमहल का दीदार 3 दिनों तक नहीं कर पाएंगे। ताजमहल शुक्रवार को पहले से ही पर्यटकों के लिए बंद रहता है। इसलिए शुक्रवार यानी आज, शनिवार और रविवार को ताज बंद रहेगा लेकिन अन्य स्मारक शुक्रवार को पर्यटकों के लिए खुलेंगे।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के कारण शनिवार-रविवार को आम पर्यटकों का प्रवेश स्मारकों में बंद रहेगा। इसके अलावा स्मारकों का समय भी नाइट कर्फ़्यू के कारण बदला गया है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ही स्मारकों में प्रवेश किया जा सकेगा। पूर्व में सूर्योदय से सूर्यास्त तक स्मारकों को खोलने की व्यवस्था थी, लेकिन नाइट कर्फ्यू के नियमों के कारण समय में बदलाव किया गया है।