Agra. ताजमहल का दीदार करने के लिए सात समुंदर पार से पर्यटक ताजमहल पहुंच रहा है लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही से इन पर्यटकों को लंबी लंबी लाइन से गुजरना पड़ रहा है। ताजमहल के प्रवेश को लेकर पर्यटक को लाइन में लगना मंजूर है लेकिन गोल्फ कार्ट के लिए भी लंबी लंबी लाइन लगना पड़े वो मंजूर नहीं है। इसको लेकर पर्यटकों में खासा रोष दिखाई दे रहा है।
तीन लाइन से होकर गुजर रहा है पर्यटक
ताजमहल का दीदार करना पर्यटकों के लिए और ज्यादा मुश्किल हो गया है। पर्यटक जब ताजमहल पहुंचता है तो सबसे पहले उसे सबसे गोल्फ कार्ट के लिए लाइन में लगकर घंटों इन्तज़ार करना पड़ता है। इसके बाद पर्यटक टिकट की लाइन में लगता है फिर उसे ताज में प्रवेश के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है। अंत में ताजमहल घूमने के बाद पर्यटक फिर एक बार गोल्फ कार्ट के लिए लम्बी लाइन में लगते हैं। यानी ताज महल देखने आये पर्यटक का अधिक समय लाइन में लगने से ही गुज़र जाता है। गोल्फ कार्ट की कमी ताज पर हमेशा से रही है। गोल्फ कार्ट की संख्या बढ़ाने की लम्बे समय से मांग उठती रही है लेकिन आगरा विकास प्राधिकरण पर इन सब बातों का कोई असर नहीं पड़ता है। विश्व स्तरीय इमारत पर पर्यटकों के लिए आने जाने की पेड सुविधा एडीए उपलब्ध नहीं करा सका है।
अव्यवस्थाओं से पर्यटक दिखे नाराज़
ताजमहल देखने आये एक पर्यटक का कहना है कि ताजमहल देखने के बाद गोल्फ कार्ट के लिए लाइन में लगना उनकी मजबूरी हो गयी है। एक घंटे से अधिक समय लगा। तब भी वह लाइन में लगे हैं क्योंकि उनके साथ बुज़ुर्ग महिलायें और छोटे बच्चे भी हैं। वह ज़्यादा दूर पैदल नहीं चल सकते। गोल्फ कार्ट के लिए लाइन में लगे पर्यटकों के चेहरे पर काफी निराशा देखने को मिली।
ताजमहल की सुंदरता बेमिसाल है। देश विदेश से आए पर्यटक ताज की खूबसूरती को देखकर कायल हो जाते हैं। दुनिया भर में ताज महल अपनी ख़ूबसूरती को लेकर मशहूर है। मुहब्ब्बत की इस निशानी को देखने की हर कोई आस रखता है। लेकिन ताज की बेमिसाल खूबसूरती को निहारकर बाहर निकले लोग गोल्फ कार्ट की लाइन में घंटो परेशान होकर ताज के वो हसीं मंज़र भूल जाते हैं जिन्हें वह थोड़ी ही देर पहले अपनी आँखों से देखकर बाहर निकले थे। बाहर निकलने के बाद लाइन में लगे पर्यटक सिस्टम को कोसते नज़र आते हैं लेकिन सिस्टम पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।
पर्यटक सीज़न शुरू होते ही ताजमहल पर सैलानियों की संख्या काफी अधिक हो जाती है। यही वजह है कि इन दिनों ताजमहल पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखने को मिल रही है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने का एडीए पर कोई असर नहीं होता है। आम दिनों की तरह पर्यटन सीज़न पर वही पुरानी व्यवस्थाएं रहती हैं। भीड़ अधिक हो जाती है और व्यवस्थाएं पुरानी ही रहती हैं जिसके कारण संसाधनों की कमी हो जाती है।
ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में डीज़ल और पेट्रोल के वाहन बैन हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा गोल्फ कार्ट चलाई जाती है। इनकी निर्धारित संख्या लगभग 30 है जो कि कम है। पूर्वी गेट पर केवल 10 की संख्या में ही गोल्फ कार्ट दिखाई देती हैं। जबकि पश्चिमी गेट पर संख्या इससे भी कम देखी जाती है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर गोल्फ की कमी पर्यटकों को खलती है। गोल्फ कार्ट समय से ना मिलने पर पर्यटकों की नाराज़गी पहले भी देखने को मिली है। इसकी शिकाययतें भी होती रही हैं। लेकिन किसी भी विभाग से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।