Home » टोरेंट पावर के ट्रांसफार्मर में लगी आग ने लिया विकराल रूप, बाज़ार में हड़कंप

टोरेंट पावर के ट्रांसफार्मर में लगी आग ने लिया विकराल रूप, बाज़ार में हड़कंप

by pawan sharma

आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के धूलियागंज स्थित सिटी स्टेशन रोड के पास उस समय कोहराम मच गया जब टोरंट पावर के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास ही के डलाबघर के पड़े कूड़े ने आग पकड़ ली। धीरे धीरे इस आग ने बिजली के तारो ने आग पकड़ी और फिर भीषण आग बढती चली गई। इस आग को देखकर फर्नीचर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। विकराल आग की सूचना क्षेत्रीय पुलिस और फायर। विभाग को दी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया जब जाकर व्यापारियों ने राहत की सांस ली।

घटना शाम 6 बजे करीब की है। धूलियागंज स्थित सिटी रेलवे स्टेशन के पास सड़क में टोरंट पावर का ट्रांसफार्मर था जिसमे अचानक से बिजली की चिंगारियां निकलने लगी। इन चिनागरियो ने पास ही के डालबघर में पड़े कूड़े ने आग पकड़ ली और भीषण आग लग गयी। इस आग के कारण रोड पर जाम लग गया।

करीब 30 मिनट बाद फायर ब्रिगेड पहुँची और आग पर काबू पाया। घंटो बाद क्षेत्रीय पुलिस इस रोड पर जाम खुलवा सकी। व्यापारियों ने बताया कि दमकल के कर्मचारियों ने समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया नही तो लकड़ी की यह मार्केट भीषण आग की चपेट में आ जाती।

Related Articles

Leave a Comment