Home » कल आगरा में रोजगार मेला, जिओ सहित तमाम बड़ी कंपनी लेंगी इंटरव्यू

कल आगरा में रोजगार मेला, जिओ सहित तमाम बड़ी कंपनी लेंगी इंटरव्यू

by admin
Tomorrow, employment fair in Agra, all big companies including Jio will take interview

आगरा (26 May 2022 Agra News)। शुक्रवार को आगरा में रोजगार मेला लगेगा। जिओ सहित तमाम बड़ी कंपनी लेंगी इंटरव्यू। देखें कितनी हैं वेकेंसी और क्या लाने होंगे डॉक्यूमेंट। इस वेबसाइट पर करें पंजीकरण।

यदि आप रोजगार पाने का सपना देख रहे हैं तो कल यानी 27 मई का दिन शक्रवार आपके लिए अहम साबित हो सकता है। शुक्रवार को बलकेश्वर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में एक दिवसीय विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में 2,000 से अधिक पदों के लिए इंटरव्यू होंगे।

सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
यदि आपको बलकेश्वर आईटीआई में लगने वाले रोजगार मेला में भाग लेना है तो इससे पहले सेवायोजन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस मेले में जिओ लाइफ केयर मैनपावर सर्विस, नैटूर टेक्नीकल ट्रेनिंग फाउंडेशन, कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट गुजरात, आइटीएम एजुकेट जैसी कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं जो पदों की योग्यतानुसार आपका इंटरव्यू लेंगी।

पंजीकरण के लिए इस वेबसाइट पर करें आवेदन
पंजीकरण के लिए आपको रोजगार कार्यालय की वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाना होगा। इसमें डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles