Home » कल सीएम योगी आ रहे हैं आगरा, प्रशासनिक व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा

कल सीएम योगी आ रहे हैं आगरा, प्रशासनिक व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा

by admin
Light house project will prove to be milestone - CM Yogi

आगरा। कल यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगरा आने का दौरा प्रस्तावित हो गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी सुबह 11:00 बजे आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे लेकिन यहां से वह सबसे पहले अलीगढ़ जाएंगे और वहां की प्रशासन व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उसके बाद मथुरा में दौरा करते हुए आगरा पहुंचेंगे। उनके दौरे को देखते हुए आगरा प्रशासन ने अपनी तैयारियां करना शुरू कर दिया है।

गुरुवार को सीएम योगी के आगमन को देखते हुए आगरा प्रशासन ऐसे में व्यवस्थाओं को ठीक करने में जुट गया है तो वहीं कई चिकित्सकों और जूनियर चिकित्सकों की ड्यूटी निर्धारित स्थान पर लगाई जा रही है। इसके अलावा आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय में बनी कोविड कमांड कंट्रोल सिस्टम का भी सीएम योगी निरीक्षण कर सकते हैं। आगरा के सभी को और अस्पतालों में भी उपयुक्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

बताते चलें कि कोरोना से ठीक होने के बाद सीएम योगी ने प्रदेश के तमाम जिलों में प्रशासन व स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करना शुरू कर दिया है। सीएम योगी मुरादाबाद और वाराणसी का भी दौरा कर चुके हैं। इस दौरान कोविड महामारी में प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए तमाम योजनाओं और सुविधाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए सीएम योगी अधिकारियों को कड़े निर्देश भी जारी कर चुके हैं।

Related Articles