Home » साईकल से निरीक्षण करने निकले आगरा एसएसपी, डौकी थाने में लापरवाही देख हुए नाराज़

साईकल से निरीक्षण करने निकले आगरा एसएसपी, डौकी थाने में लापरवाही देख हुए नाराज़

by pawan sharma

आगरा। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली में बदलाव लाने और लापरवाह व भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर शिकंजा कसने के लिए आगरा एसएसपी अमित पाठक प्रयासरत है। अपनी कार्यशैली से भले ही एससपी ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रखा हो लेकिन इसके बावजूद भी शायद लापरवाह अधिनिस्थ पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव नही आ रहा है। मंगलवार को डौकी थाने का औचक निरीक्षण के दौरान एससपी को इंस्पेक्टर की ऐसी लापरवाही देखी की अपने सर को पकड़कर बैठ गए। एससपी के अचानक से थाने पहुँचने पर थाने में हड़कंप मच गया।

बताया जाता है कि मंगलवार सुबह अपने पुराने अंदाज में एसएसपी अमित पाठक सैर के लिए साइकिल से निकले थे। शॉर्ट और टीशर्ट पहने साइकिल सवार एसएसपी को देखकर न तो कोई यह कह सकता था कि वे पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी हैं और न कोई यह सोच सकता था कि वे तेज धूप में साइकिल से ही शहर से 20 किमी दूर डौकी थाने पहुंच जाएंगे।

एसएसपी अमित पाठक ने जैसे ही डौकी थाने में पहुँचे वहां तैनात इंस्‍पेक्‍टर व अन्‍य पुलिस कर्मी चौंक गए। एससपी अमित पाठक ने तुरंत तहरीर, एफआइआर आदि के रजिस्‍टर मंगवाए। इनमें से अपराधियों के वैरिफिकेशन का रजिस्‍टर देख उन्‍होंने अपना सिर पकड़ लिया। इंस्‍पेक्‍टर द्वारा रजिस्‍टर में अपराधियों की पहचान आदि दर्ज ही नहीं की हुई थी। इसके अलावा मिली तमाम अनियमितताओं के कारण उन्‍होंने इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ प्रारम्भिक जांच शुरु करने के आदेश दे दिए।

फिलहाल एससपी अमित पाठक के इस निरीक्षण ने एक बार फिर पुलिस महकमे में हड़कंप है और अधिनिस्थ अधिकारी सतर्क नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment