Home » वन विभाग की जमीन घेरने के लिए घर के बाहर लिख दिया ‘दबंगों के डर से यह मकान बिकाऊ है’

वन विभाग की जमीन घेरने के लिए घर के बाहर लिख दिया ‘दबंगों के डर से यह मकान बिकाऊ है’

by admin

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव मनोना में एक ही समुदाय के दो घरों के सामने खाली पडी जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये। जिसमें एक पक्ष ने तीन वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले का हवाला देते हुऐ घर की दीवार पर दबंगो के डर से घर बिकाऊ लिखवा दिया। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच की तो खाली पड़ी जमीन वन विभाग की निकली।

जानकारी के अनुसार पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मनोना में तीन बर्ष पूर्व दिनांक 30 अप्रैल 2018 को एक ही परिवार के दो पक्षो में नाबालिग किशोरी से छेड़खानी को लेकर हुऐ विवाद में किशोरी के पिता मोहम्मद सफी की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी जिसमें आधा दर्जन लोगों पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेजा गया था।रविवार शाम मृतक के भाई यूनुस खान ने पूर्व में हुई भाई की हत्या का हवाला देते हुए दबंगों के डर से राजीनामा का दबाव बनाने का मामला बताकर अपने घर की दीवार पर लिखवा दिया कि दबंगो के डर से मकान बिकाऊ है।जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

उपजिलाधाकारी बाह अब्दुल बासित सीओ पिनाहट सौरभ सिंह, एसओ पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी व राजस्व की टीम के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि मामला जमीनी विवाद का है।मृतक का भाई यूनुस घर के बाहर जमीन पर निर्माण कर रहा था जिसको दूसरा पक्ष जलाउद्दिन व सलीम अपनी बता रहा थे। राजस्व टीम ने पैमाइस की तो जमीन वन विभाग की निकली।मृतक के स्वजन जमीन पर कब्जा करने के लिये दूसरे पक्ष पर हत्या के आरोप में धमकाने व राजीनामा का आरोप लगा रहे थे।

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की पूछताछ में ग्रामीणो के अनुसार मामला पूरी तरह से गलत बताया। इसी संदर्भ में उपजिलाधाकारी बाह अब्दुल बासित ने बताया कि जमीन वन विभाग की है। अवैध कब्जा करने के लिये सहानुभूति बटोरने के लिये दीवार पर लिखकर नौटंकी रचाई गयी है। पुलिस प्रशासन की जांच में मामला पूरी तरह साफ हो गया है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles