आगरा। एत्मादपुर के भागूपुर गांव में कल शाम से आंसुओं का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस गांव ने कल शाम सड़क हादसे में एक या दो नहीं बल्कि 3 युवा लाड़ले खोए हैं। तीनों का शव गांव में पहुंचा तो हर एक आंख में आंसू था और दिल में अपने लाल को खोने का मलाल।
दरअसल कल रात करीब 8:00 बजे भागूपुर गांव निवासी डेविड पुत्र प्रेमचंद्र, रोहित पुत्र विष्णु और विजय पुत्र रामवीर बाइक से एक शादी समारोह के लिए घर से निकले थे। लेकिन टूंडला पहुंचने से पहले ही मौत ने उनका रास्ता रोक लिया एक अज्ञात वाहन ने एक ही परिवार के तीनों तीनों को बुझा दिया। सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को इलाज हेतु ट्रॉमा सेंटर भिजवाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों का शव जैसे ही भागूपुर गांव पहुंचा। बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी के आंखों से आंसू निकल पड़े।
गांव के ही निवासी कोमल सिंह बघेल ने बताया की तीनों युवक 16 से 18 की उम्र के बीच की युवा लड़के थे। इसी गांव के निवासी आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल भी गांव में पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया इसके साथ ही उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि परिवार की हरसंभव प्रशासन द्वारा मदद की जाएगी।