Home » तीन युवतियों के बेहोश पड़े मिलने से हड़कंप, दो की मौत, आरोपी गिरफ्तार

तीन युवतियों के बेहोश पड़े मिलने से हड़कंप, दो की मौत, आरोपी गिरफ्तार

by admin
Three women stunned after being found unconscious, two dead, accused arrested

उन्नाव में तीन युवतियों के बेहोश मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तीनों युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि लड़कियों के बेहोश होने का कारण विनय नाम का शख्स था जिसे उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक जब विनय से मामले की पूछताछ शुरू की गई तो उसने बताया कि लॉकडाउन के समय में 3 युवतियों में से एक से उसकी अच्छी दोस्ती हो गई थी जिसके चलते उसे युवती से प्रेम होने लगा था।आईजी रेंज ने बताया कि घटना वाले दिन जब लड़की खेत पर पहुंची तो विनय ने उसे चिप्स खाने के लिए पूछा जिसके बाद जब लड़की ने पानी मांगा तो विनय ने कीटनाशक मिला पानी लड़की को दे दिया उसने पानी पी लिया और साथ में दो लड़कियों ने भी उस पानी को युवती से छीन कर पी लिया। यानी उस वक्त विनय और उसके नाबालिग साथी ने युवतियों के साथ चिप्स खाए और उन्हें पानी में मिलाकर कीटनाशक पिला दिया। जिसके चलते तीनों बेहोश अवस्था में खेत पर पड़ी मिली।

Three women stunned after being found unconscious, two dead, accused arrested

हालांकि विनय ने अन्य दो लड़कियों को पानी पीने से रोकने की कोशिश की थी। जैसे ही लड़कियां बेहोश हो गई तो वह मौके से भाग निकला।दरअसल बताया गया कि जब विनय ने युवती से फोन नंबर मांगा तो युवती ने फोन नंबर देने से मना कर दिया था जिसकी खुन्दस लेकर विनय ने इस घटना को अंजाम दिया।

मौके से फरेंसिक टीमों ने चिप्स के खाली पैकेट, पानी की बोतल, सिगरेट के टुकड़े और गुटखे के पाउच बरामद किए थे। वारदात के वक्त दोनों को खेतों से भागते हुए भी गांव के एक व्यक्ति ने देखा था। यह व्यक्ति पुलिस डिपार्टमेंट का ही एक मुखबिर था, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Three women stunned after being found unconscious, two dead, accused arrested

घटनास्थल का जायजा स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक टीम द्वारा ले लिया गया है जहां 17 फरवरी को तीनों लड़कियां बेहोश मिली थीं। इलाज के दौरान 17 फरवरी को ही दो युवतियों की मौत हो गई जबकि एक का उपचार चल रहा है।

Three women stunned after being found unconscious, two dead, accused arrested

इस युवती का उपचार कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में चल रहा है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि युवती की हालत स्थिर है और वह जल्द ठीक हो सकेगी।

Related Articles