Home » तीन शातिर गिरफ़्तार, आधा दर्जन वाहन और कई मोबाइल बरामद

तीन शातिर गिरफ़्तार, आधा दर्जन वाहन और कई मोबाइल बरामद

by admin

आगरा। न्यू आगरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी के आधा दर्जन से अधिक वाहन और मोबाइल बरामद हुए हैं। थाना पुलिस ने पकड़े गए तीनों शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है और इस गिरोह के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।

मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि क्षेत्रीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर भैरव मंदिर के पास स्थित पानी के प्लांट के पास खड़े हुए हैं और चोरी के वाहनों की बेचने की फिराक में लगे हुए हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी की और दबिश देकर तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इस दौरान इस गिरोह के दो सदस्य भागने में सफल रहे। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान शातिर वाहन चोर गणेश उर्फ लक्की, रामअवतार और अजीत को गिरफ्तार किया और रामकुमार उर्फ बनिया व लोकेश उर्फ लोकी भागने में सफल रहे।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त शातिर वाहन चोर है जो शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में शातिराना तरीके से दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे और उन्हें 15 से ₹20 हज़ार के दामों में बेच दिया करते थे। तीन शातिर वाहन चोरों से चोरी के 7 वाहन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए तीनों शातिर वाहन चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है तो फरार दो शातिर वाहन चोरों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि यह गिरोह काफी समय से भीड़भाड़ वाले व्यवसायिक इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। काफी समय से ऐसे क्षेत्रों से वाहन चोरी की शिकायतें भी आ रही थी जिसके बाद मुखबिर तंत्र को मजबूत कर वाहन चोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

Related Articles