आगरा। भारत की हार के बाद पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के तीनों छात्रों की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है।
उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच T20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्रों ने पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया। इनकी चैट वायरल हो गई थी। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र के महामंत्री गौरव राजावत, महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित ने तीनों छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। इस बात को लेकर उन्होंने कॉलेज परिसर में हंगामा भी किया था। रात में पुलिस ने तीनों छात्रों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
आज बुधवार शाम को 6 बजे पुलिस ने तीनों छात्र अरशद युसूफ, इनायत अल्ताफ, शौकत अहमद की गिरफ्तारी कर ली है। इस बात की पुष्टि सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह ने की है।