Home » तीन माह बाद पिता से मिल लिपटकर रोया करन, पुलिस ने कहा था खुद ढूंढो, ‘पारस’ ने लौटाई उम्मीद

तीन माह बाद पिता से मिल लिपटकर रोया करन, पुलिस ने कहा था खुद ढूंढो, ‘पारस’ ने लौटाई उम्मीद

by admin

आगरा। तीन माह से अपनों की याद में हर रोज छटपटा था। इधर परिजन भी लगातार ढूंढ रहे थे। पुलिस ने भी लापता बेटे की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। आखिरकार सामाजिक कार्यकर्ता की पहल पर पिता को उसका बिछुड़ा बेटा मिल गया। पंजाब से उसके पिता आगरा ले आए।

आगरा से लापता बच्चा पंजाब में मिला। पंजाब पुलिस द्वारा महफूज समन्वयक नरेश पारस से संपर्क कर बताया कि दिसंबर में पंजाब में एक बच्चा मिला है जो अपना नाम करन तथा पता आगरा बता रहा है। जब उस बच्चे से बात की तो उसने अपना पता जगदीशपुरा बताया। जगदीशपुरा बहुत बड़ा है इसलिए उसका घर ट्रेस नहीं हो पा रहा था।

पुलिस ने दर्ज नहीं की थी रिपोर्ट –

नरेश पारस ने थाना जगदीशपुरा में पूछा तो वहां बताया गया कि इस थाने में इस नाम का कोई बच्चा लापता नहीं है। फिर नरेश पारस अपने स्तर से बच्चे के परिवार की खोजबीन की तो बच्चे का परिवार मिल गया। परिवार बच्चे की फोटो देखकर पहचान गया। परिवार की पंजाब पुलिस से बात करा दी है। परिवार का फोटो भेजा तो बच्चे ने भी अपने परिवार को पहचान लिया है। पिता विमल पंजाब बाल गृह जाकर बेटे को आगरा ले आए।

बच्चे के पिता विमल ने बताया कि 20 दिसंबर को करन घर से खेलते समय लापता हो गया था। जिसकी सूचना थाना जगदीशपुरा में भी दी। पुलिस ने अपने बच्चे को खुद ढूंढो। तब से वह बच्चे को खोज रहे हैं लेकिन कोई पता नहीं चला। नरेश पारस के प्रयासों से बच्चा अपने परिवार से मिल पाया।

Related Articles