आगरा। आगरा के आईएसबीटी बस स्टैंड पर उस समय अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब अपने गंतव्य तक जाने के लिए सैकड़ो की संख्या में मौजूद मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान तीन मजदूरों का टेम्परेचर 102 के लगभग निकला। मजदूरों के हाई टेम्परेचर निकलने पर रोडवेज कर्मचारियों ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेन्स के साथ आईएसबीटी पहुँची और कोरोना संदिग्ध तीन मजदूरों को अपने साथ एसएन हॉस्पिटल ले आई जहाँ तीनों मजदूरों की कोरोना जाँच की जाएगी।
सरकार के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों को अपने गंतव्य तक पहुँचाने के लिए रोडवेज विभाग जुटा हुआ है। भारी संख्या में पैदल अपने गंतव्य के लिए निकले मजदूर आगरा के आईएसबीटी बस स्टैंड पहुँच रहे है। प्रतिदिन आईएसबीटी से सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को बसों के द्वारा उनके गंतव्य तक पहुँचाया जा रहा है। सोमवार को मजदूरों को बस से रवाना करने से पहले सभी की कोरोना संक्रमण को लेकर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी। इस जांच के दौरान तीन मजदूरों का बॉडी टेम्परेचर 102 के लगभग निकला। तीनों मजदूरो के बॉडी टेम्परेचर अधिक होने पर रोडवेज कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और बस स्टैंड पर मौजूद अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। तीनों को स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए एसएन ले गई।
रोडवेज प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि रोडवेज बस से मजदूरों को भेजा जा रहा था। इस दौरान थर्मल स्क्रीनिंग करते वक्त तीन मजदूर का बॉडी टेम्परेचर 102 व 103 आया था। ये तीनों पंजाब से आये थे और बिहार जाना था। तीनों को जांच के लिए एसएन हॉस्पिटल ले जाया गया है।