Home » यमुना किनारे नदी में नहाने गए तीन बालक डूबे, दो के शव मिले एक ही तलाश जारी

यमुना किनारे नदी में नहाने गए तीन बालक डूबे, दो के शव मिले एक ही तलाश जारी

by admin
Three boys who went to bathe in the river on the banks of Yamuna drowned, the bodies of two were found, the same search continues

Agra. रुनकता यमुना किनारे नदी के नहाने गए तीन बालक नदी में डूब गए। पुलिस ने गोताखोर की मदद से दो बच्चों के शव तो नदी से बाहर निकाल लिए हैं जबकि एक की तलाश अभी जारी है। इस घटना से मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। बताया जाता है कि रुनकता कस्बा निवासी दीपक पुत्र महेश उम्र 14 वर्ष मोहल्ला प्रजापति, बंटी पुत्र जगदीश उम्र 14 वर्ष निवासी मोहल्ला खटीक कस्बा रुनकता और पंकज पुत्र सोनू निवासी झोपड़ी मोहल्ला कस्बा रुनकता नदी में नहाने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। जिस पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि बच्चें नदी में डूब गए है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और बच्चों को ढूढने में जुट गई।

रविवार सुबह भी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से यमुना नदी के बच्चों की तलाश की तो दो बच्चों के शव मिल गए, वहीं तीसरे बच्चे के शव की तलाश की जा रही है। बच्चों के शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles