Home » लायंस क्लब आगरा महान के निशुल्क चिकित्सा शिविर का हजारों मरीजों ने उठाया लाभ, सैकड़ों मरीजों के होंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन

लायंस क्लब आगरा महान के निशुल्क चिकित्सा शिविर का हजारों मरीजों ने उठाया लाभ, सैकड़ों मरीजों के होंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन

by admin

Agra. अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं और आप मोतियाबिंद रोग से जूझ रहे हैं तो लायंस क्लब आगरा महान आपके लिए सहयोग भरा सहारा बन सकता है। जी हां, लायंस क्लब आगरा महान की ओर से गरीब असहाय नेत्र रोगी जिन्हें मोतियाबिंद की शिकायत है उनके ऑपरेशन हेतु नेत्रों के परीक्षण के साथ-साथ ऑपरेशन के लिए पंजीकरण करा रहा है। लायंस क्लब यह कार्य नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ समीर के सहयोग से कर रहा है।

ऑपेरशन के लिए हो रहे है पंजीकरण

लायंस क्लब आगरा महान की ओर से तीन दिवसीय नेत्र रोग परीक्षण और मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन पंजीकरण की प्रकिया चल रही थी। यह प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हुई जो 23 जनवरी तक चली। इन तीन दिनों में सैकड़ों नेत्र रोगी जवाहर नगर बाईपास रोड स्थित डॉ समीर के चिकित्सालय पर पहुँचे, जहाँ पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.समीर ने मरीजों के नेत्रों का परीक्षण मशीनों द्वारा किया। जिनके आंखों की रोशनी या फिर कुछ और दिक्कत थी उन्हें निशुल्क परामर्श दिया गया, साथ ही जिन मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद बढ़ गया था और जिनका इलाज सिर्फ ऑपरेशन है ऐसे मरीजों के ऑपरेशन के लिए पंजीकरण किए गए।

ऑपरेशन से पहले होने वाली जांच भी होगी निशुल्क

डॉक्टर समीर ने बताया कि जिन नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद अधिक बढ़ गया है और ऑपरेशन ही उनका एकमात्र इलाज है ऐसे मरीजों की ऑपरेशन से पहले जितनी भी जांच होगी वह भी निशुल्क कराई जाएंगी इसका खर्चा भी लायंस क्लब आगरा महान द्वारा उठाया जाएगा।

दवाइयां व एक माह तक परामर्श निशुल्क

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीर ने बताया कि ऑपरेशन से पहले और ऑपरेशन के बाद मरीजों को निशुल्क दवा दी जाएंगी। यह दवा 1 महीने की होगी। इतना ही नहीं ऑपरेशन वाले मरीजों को निशुल्क चश्मा भी दिया जाएगा साथ ही 1 महीने तक निशुल्क परामर्श भी रहेगा। अगर किसी मरीज को कोई दिक्कत है तो वह बीच में भी आकर निशुल्क अपने नेत्रों का परीक्षण और जांच करा सकता है।

लायंस क्लब आगरा महान अब तक हजारों नेत्र रोगियों की निशुल्क ऑपरेशन करा कर उनकी जिंदगी में उजाला भर चुका है। क्लब की ओर से उन्हें नेत्र रोगियों को निशुल्क सुविधा देने के लिए प्राथमिकता दी जाती है जो वास्तव में गरीब, असहाय हैं और नेत्र रोग व मोतियाबिंद के ऑपरेशन का खर्चा नहीं उठा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment