12 दिसंबर को वर्तमान आगरा नगर निगम बोर्ड के 2 वर्ष पूरे होने व स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में पूरे देश में प्रथम 10 स्थानों में आगरा शहर का स्थान बनाने के लिए आगरा नगर निगम द्वारा स्वच्छता जन जागरण रैली 2019 का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली का उद्देश्य शहर के 20 हजार स्वच्छता प्रेमी को मेरा घर मेरा आगरा की शपथ दिलाना है, साथ ही ऐसे स्वच्छता प्रेमी को यह दायित्व बोध कराना है कि ‘ना गंदगी करेंगे ना करने देंगे, जो करेगा उसे टोकेंगे’ और शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे।
महापौर नवीन जैन ने बताया कि वर्ष 2017 दिसंबर में जब मैंने महापौर का कार्यभार संभाला था तब पूरे देश में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में आगरा की रैंकिंग 263वीं थी तब 434 शहरों के बीच यह प्रतियोगिता हुई थी। कार्यभार संभालने के बाद हमने नगर निगम के प्रयास से पूरे शहर में स्वच्छता की दिशा में कदम बढ़ाए और वर्ष 2018 में हुए 4023 शहरों के बीच हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा शहर को 102 वां स्थान मिला था। इसके बाद 2019 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के सभी शहरों के बीच हमने और ऊंची छलांग लगाते हुए 85 वां स्थान प्राप्त किया।
अब वर्ष 2020 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में हमने प्रथम 10 स्थानों में आगरा शहर को लाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में स्वच्छता का जन जागरण अभियान पूरे शहर में चलाया गया। जिसमें सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, राजनीतिक आदि संगठनों के प्रतिनिधियों से निवेदन किया गया कि यदि वे अपने शहर को अपने घर जैसा साफ और सुंदर बनाना चाहते हैं तो 12 दिसंबर को प्रातः 10 बजे आगरा कॉलेज मैदान से नगर निगम तक आयोजित होने वाली स्वच्छता जन जागरण रैली में शामिल होकर अपना योगदान दें।
महापौर नवीन जैन ने बताया कि स्वच्छता जन जागरण रैली में महानगर के सभी सामाजिक धार्मिक आर्थिक राजनीतिक व अन्य संगठनों को आपके (मीडिया के) माध्यम से हम आग्रह करते हैं कि जो भी अपने शहर से प्यार करते हैं, स्वच्छता की अलख घर घर जगाना चाहते हैं और इस रैली में भाग लेने के इच्छुक हैं उन सभी का इस जन जागरण रैली में बहुत-बहुत स्वागत है।
महापौर नवीन जैन ने बताया कि स्वच्छता जन जागरण रैली का स्वरूप गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में निकलने वाली परेड जैसा होगा। इस रैली में सबसे आगे राष्ट्रीय ध्वज में रंगी हुई और तिरंगा लहराती हुई गाड़ियां चलेंगी। फिर नगर निगम की पिछले 2 वर्ष की कार्य उपलब्धियों को दर्शाती हुई झांकियां चलेंगी। उसके पीछे राष्ट्रीय गीत व प्रेरक गीतों की धुन बजाता हुआ बैंड चलेगा। उसके बाद सभी स्कूल के छात्र-छात्राएं अपने हाथों में स्वच्छता के नारों के बैनर और तख्तियाँ पकड़कर रैली को सुशोभित करेंगे। उसके बाद राष्ट्रीय उत्सव जैसा माहौल देता हुआ ढोल और बैंड चलेगा। फिर महानगर की स्वच्छता प्रेमी महिलाएं पंक्तिबद्ध होकर मार्च करेंगी। उनके पीछे शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि रहेंगे और सबसे अंत में आम जनमानस के वह हजारों चेहरे होंगे जो इस शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। इस पूरी रैली के एक तरफ नगर निगम की आधुनिक स्वच्छता मशीनरी वाली गाड़ियां पंक्तिबद्ध खड़ी होंगी।
नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने जानकारी दी कि 12 दिसंबर को आयोजित यह स्वच्छता जन जागरण रैली आगरा कॉलेज मैदान से चलेगी। एमजी रोड पर एक लाइन में चलती हुई यह रैली नगर निगम की ओर कूच करेगी। इस कारण एमजी रोड पर पूरा यातायात दूसरी तरफ एक ही लाइन में रहेगा। इसलिए सभी शहर वासियों से यह निवेदन है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जाम की असुविधा से बचने के लिए अति आवश्यक कार्य हेतु ही एमजी रोड पर निकले।
स्वच्छता जन जागरण रैली में शिरकत करने वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था तीन स्थानों पर की गई है। वाहन सूरसदन चैराहे से वजीरपुरा रोड की तरफ खड़े होंगे। सभी दो पहिया वाहन के पार्किंग की व्यवस्था नगर निगम परिसर में बनी पार्किंग पर की गई है। जबकि चार पहिया वाहन के पार्किंग की व्यवस्था संजय प्लेस की विभिन्न पार्किंग पर की गई है। सभी स्थानों पर पार्किंग की यह व्यवस्था निशुल्क रहेगी।
अपर नगर आयुक्त के बी सिंह और विनोद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि 12 दिसंबर को शहर में उत्सव का माहौल रहेगा। चारों दिशाओं से आ रहे स्वच्छता प्रेमियों का उत्साह बढ़ाने के लिए आगरा कॉलेज मैदान से दिवानी चैराहे पर 5 चैराहों को सजाया जाएगा पांचो चैराहों पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और माननीय महापौर नवीन जैन जी का स्वच्छता विषय पर उद्बोधन एवं नव स्वच्छता गीत चलता रहेगा।
महापौर नवीन जैन ने आगे जोड़ा कि स्वच्छता जन जागरण रैली निकलने से पहले आगरा कॉलेज मैदान में स्वच्छता विषय पर एक जादूगर शो और फिल्म थियेटर क्रिएशन ग्रुप द्वारा हमारा आगरा स्वच्छ आगरा विषय पर नाटक मंचन भी किया जाएगा जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहीं नगर निगम परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गजल गायक सुधीर नारायण द्वारा स्वच्छता की अलख जगाते हुए स्वच्छ आगरा नवीन आगरा गानों की प्रस्तुति होगी। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
महापौर नवीन जैन ने बताया कि विगत 2 वर्षों की आगरा नगर निगम की उपलब्धियों व नगर निगम से संबंधित सभी सूचना प्रबुद्धजनों तक पहुंचाने के लिए एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा, साथ ही एक स्वच्छता गीत की लॉन्चिंग की जाएगी। इस गीत को संजय दुबे ने लिखा है जबकि कंपोजिंग और गायन सुधीर नारायण द्वारा किया गया है व कार्यक्रम का समापन उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ होगा।
प्रेस वार्ता के मौके पर दोनों अपर नगर आयुक्त के बी सिंह और विनोद कुमार गुप्ता, रवि माथुर, प्रदीप अग्रवाल, राकेश जैन, शरद चौहान, विवेक तोमर, आशीष पाराशर, संजय राय, राधिका जैन अग्रवाल, धर्मवीर सिंह, प्रकाश केसवानी आदि मौजूद रहे।