Home » डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती में शोभायात्रा निकालने वालों का होगा सम्मान

डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती में शोभायात्रा निकालने वालों का होगा सम्मान

by admin

Agra. डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती एवं भीम नगरी समारोह केंद्रीय समिति की ओर से भव्य स्वागत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। यह स्वागत समारोह उन लोगों के लिए है जिन लोगों ने डॉ आंबेडकर की जयंती पर शोभायात्रा और भीम नगरी आयोजन में झांकियां लेकर आयोजन में शामिल हुए थे। यह झांकियां विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरी थी और डॉ आंबेडकर की शोभायात्रा में शामिल हुई थी। साथ ही जगह-जगह पर जिन लोगों ने स्वागत द्वार बनाकर इस शोभायात्रा का स्वागत किया था, उनका भी सम्मान इस सम्मान समारोह के दौरान किया जाएगा। जिसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।

आयोजकों ने बताया कि डॉ आंबेडकर की जयंती समारोह के दौरान निकाली गई शोभायात्रा में उनके अनुयायियों द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियां शामिल की गई थी। छोटी बड़ी झांकियां मिलाकर लगभग 100 झांकियां शामिल थी। साथ ही जिस मार्ग से शोभायात्रा निकली वहां जगह-जगह अनुयायियों की ओर से स्वागत द्वार बनाकर शोभायात्रा और समिति के लोगों का स्वागत सत्कार भी किया गया था। ऐसे सभी डॉ आंबेडकर के अनुयायियों का स्वागत सत्कार किया जाना है।

9 जुलाई को होगा स्वागत समारोह

भीम नगरी समारोह केंद्रीय समिति के संरक्षक करतार सिंह भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एकजुट करना डॉ आंबेडकर के अनुयायियों का इस कार्यक्रम के प्रति मनोबल बढ़ाना है। जिससे हर वर्ष यह कार्यक्रम अपनी और ज्यादा भव्यता की ओर बढ़ता जाए। समिति के सभी पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम की मिलकर रूपरेखा तैयार की थी जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment