Home » क्रिसमस-नववर्ष मनाकर विदेश से लौटने वालों को रहना होगा क्वारंटीन, आयोजन की लेनी होगी अनुमति

क्रिसमस-नववर्ष मनाकर विदेश से लौटने वालों को रहना होगा क्वारंटीन, आयोजन की लेनी होगी अनुमति

by admin
Those returning from abroad after celebrating Christmas-New Year will have to stay in Quarantine, permission will have to be taken for organizing

Agra. ओमिक्रॉन संक्रमण के खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने बंदिशें लगाना शुरू कर दिया है। अब क्रिसमस, नव वर्ष मना कर या फिर किसी विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों को 14 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा। इसे अब जिला प्रशासन ने अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं उन्हें यात्रा का विवरण स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना होगा। शहर में धारा 144 लागू है। ओमिक्रॉन संक्रमण के खतरे को भांपते हुए आगामी क्रिसमस, नव वर्ष और गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

विदेश यात्रा का देना होगा विवरण

एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर शहर में निषेधाज्ञा लागू है। सार्वजनिक स्थल पर चार व्यक्ति से अधिक एक साथ खड़े नहीं होंगे। मास्क लगाकर रहें। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा से लौटने वाले प्रवासी और ओमिक्रॉन प्रभावित क्षेत्रों से लौटने वाले यात्रियों की कंट्रोल रूम से निगरानी होगी। उन्हें 14 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा। विदेश यात्रा का विवरण देना होगा। प्रत्येक व्यक्ति की जांच अनिवार्य है।

नव वर्ष-क्रिसमस आयोजन पर सख़्ती

एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में क्रिसमस त्योहार है। ऐसे में लोग लापरवाही न बरतें। सतर्कता के साथ त्योहार मनाएं। नव वर्ष समारोह बिना अनुमति के आयोजित नहीं होंगे। गणतंत्र दिवस तक शहर में सड़क व बाजारों में पुलिस गश्त करेगी।

स्वास्थ्य केंद्र हुए तैयार

जिले में बरौली अहीर, खंदौली, सैंया स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के उपचार के लिए तैयार किए गए हैं। यहां ऑक्सीजन सिलिंडर, कंसंट्रेटर, दवाइयों की किट व लेब टेक्नीशियन आदि की सुविधा सुनिश्चित की गई हैं। शहर में एसएन मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का ओमिक्रॉन वार्ड बन चुका है। जिला अस्पताल में वार्ड तैयार हो रहा है।

कोई संक्रमित नहीं मिला

जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 6,749 लोगों की कोरोना जांच की गई। कोई संक्रमित नहीं मिला है। जिले में सक्रिय मरीज शून्य हैं। अब तक 21.30 लाख लोगों की जांच में 25,771 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें 458 की मौत हो चुकी है जबकि 25,313 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Related Articles