Home » 50 हज़ार से अधिक रुपये लेकर चलने वाले हो जाएं सावधान, संबंधित कागजात न दिखाने पर ज़ब्त होगी नकदी

50 हज़ार से अधिक रुपये लेकर चलने वाले हो जाएं सावधान, संबंधित कागजात न दिखाने पर ज़ब्त होगी नकदी

by admin
Those carrying more than 50 thousand rupees should be careful, cash will be confiscated for not showing the relevant documents

Agra. विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित होते ही आगरा पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। अवैध असलाह और शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है तो वहीं बवालियों पर भी पुलिस ने टेढ़ी नजर कर ली है। इसी के साथ अब पुलिस के निशाने पर 50 हजार से अधिक नकदी लेकर जाने वाले भी रहेंगे। अगर चेकिंग के दौरान 50 हजार से अधिक की रकम आपके पास निकली और उस रकम का हिसाब आप नहीं दे सके तो आपकों परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपकी रकम भी जब्त कर ली जाएगी।

चुनाव के दौरान वोटरों को धन बल से अपनी ओर आकर्षित करने के प्रयास किए जाते हैं। अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाया जाता है। अवैध धन की आवाजाही भी बढ़ जाती है। इसको रोकने के लिए पुलिस सक्रिय है। इस बार भी आयकर विभाग, प्रशासन और पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाई गई है। यह टीम जगह-जगह चेकिंग करेगी।

50 हजार से अधिक रुपये मिलने पर होगी पूछताछ

चेकिंग के दौरान, जिन लोगों पर 50 हजार से अधिक मिलेगा, उनसे पूछताछ की जाएगी। अगर, लोग 50 हजार रुपए एक साथ ले जाने से संबंधित कागजात और कारण नहीं बता सकेंगे तो इसे जब्त कर लिया जाएगा। आयकर विभाग की टीम भी पूछताछ करेगी। रकम से संबंधित दस्तावेज दिखाने पर ही यह वापस मिल सकेगा।

ऑनलाइन भुगतान से फायदा

पुलिस का कहना है कि अधिक रकम ले जाने वालों से सवाल किए जाएंगे। पूछा जाएगा कि वह रकम कहां से लेकर आए हैं? रकम लेकर कहां जा रहे हैं? उसके सभी प्रमाण भी उपलब्ध कराने होंगे। व्यापारियों के कर्मचारियों को अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा। अगर, रकम व्यापार से संबंधित है तो उसका भी प्रमाण देना होगा। ऐसे में लोगों को ऑनलाइन लेनदेन ही फायदे का सौदा रहेगा।

वर्ष 2017 में पकड़े थे 12 करोड़

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पुलिस ने 12 करोड़ से अधिक रकम को पकड़ा था। यह वही लोग थे जो रकम का हिसाब नहीं दे सके थे। रकम छुड़ाने में भी लोगों को काफी समय लग गया था, जिन लोगों ने हिसाब दिया, उन्हीं को रकम वापस मिल सकी। लोगों को काफी चक्कर काटने पड़े थे।

एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि अवैध शराब और असलहा लेकर जाने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। अधिक रकम लेकर जाने वालों को भी पुलिस चेक करेगी। इसके लिए संयुक्त टीम बनाई गई है।

Related Articles