Home » पुलिस-प्रशासन के इस प्रयोग से छात्र-छात्राओं का ट्रैफिक पुलिस के प्रति बदला नजरिया

पुलिस-प्रशासन के इस प्रयोग से छात्र-छात्राओं का ट्रैफिक पुलिस के प्रति बदला नजरिया

by admin

आगरा। ट्रैफिक पुलिस लगातार डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के दिल में पुलिस की नकारात्मक सोच को खत्म करने और यातायात नियमों के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। पिछले कुछ दिनों पूर्व आगरा यातायात पुलिस ने आगरा पुलिस लाइन में बने बहुउद्देशीय हॉल में डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं एनसीसी कैडेट्स के साथ में चार दिवसीय कैंप का आयोजन किया था जिसमें ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने सभी छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और सड़क हादसों से बचने की जानकारी भी दी थी।

अब ट्रैफिक पुलिस का द्वितीय चरण ऑन रोड चल रहा है, जहां ट्रैफिक पुलिस सेंट जोंस डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं को साथ लेकर आगरा के साईं की तकिया चौराहा और अन्य चौराहों पर चौराहा चलाने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने बुजुर्ग और पैदल चलने वाले लोगों को जेबरा क्रॉसिंग का प्रयोग करने, हेलमेट पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य नियमों का पालन करने के लिए प्रयोग कर रही है।

इस दौरान छात्र-छात्राओं का कहना है कि इससे पहले उनके दिलों में ट्रैफिक पुलिस के प्रति नकारात्मक सोच थी मगर चौराहा चलाने और जागरूकता पैदा होने के बाद अब यह जानकारी सामने आई है कि किस तरीके से ट्रैफिक पुलिस चौराहे पर काम करती है।

यातायात विभाग के टीएसआई मुन्नालाल कहते हैं कि युवा पीढ़ी को जागरूक करने छात्र-छात्राओं के दिलों में ट्रैफिक पुलिस की नकारात्मक सोच को खत्म करने के लिए आगरा ट्रैफिक पुलिस लगातार इस कार्यक्रम के जरिए इस जागरूकता अभियान पिछले कई महीनों से चला रही है।

एसएसपी आगरा बबलू कुमार के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में यह अभियान पूरे आगरा में चलाया जा रहा है। पिछले तीन महीनों के अंतर्गत आगरा का ट्रैफिक विभाग सैकड़ों स्कूली छात्र छात्राओं और एनसीसी कैडेट को ट्रैफिक विभाग के द्वारा किए जाने वाले कार्य और यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर चुका है।

Related Articles