भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और उनकी धर्मपत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) ने दूसरी बार पेरेंट्स बनने की खुशी अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। इस बीच इस स्टार कपल ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवा कर इस बात का खुलासा कर दिया है । वहीं फैंस इस खुशखबरी को जानने के बाद बधाइयां दे रहे हैं। इस स्टार कपल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान कदम रखने वाला है।

गीता बसरा और हरभजन सिंह के इस फोटोशूट में उनकी बेटी हिनाया भी नजर आ रहीं हैं जोकि आने वाले मेहमान की खुशी सेलिब्रेट करती दिख रही हैं।

गीता बसरा और हरभजन सिंह की बेटी हिनाया सिंह ने इस खुशखबरी का ऐलान सोशल मीडिया पर एक पोस्टर के माध्यम से ऐलान किया है। जिसमें नन्हीं हिनाया ब्लैक टीशर्ट हाथ में लिए दिख रही हैं। बता दें इस टी-शर्ट पर लिखा है, ‘जल्दी ही बड़ी बहन बनने वाली हूं।’

क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा ने साल 2015 में शादी की थी। शादी के करीब 1 साल बाद ही बेबी हिनाया का जन्म हुआ था। अब जब हिनाया 5 साल की हो गई हैं तब ये कपल दोबारा पेरेंट्स बनने वाला है। गीता बसरा ने इन फोटो को शेयर कर बताया है कि उनकी डिलवरी जुलाई 2021 में होने वाली है।लेटेस्ट तस्वीरों में बेबी हिनाया अपनी मॉम गीता बसरा के बेबी बंप को किस करती हुई दिख रही हैं।इस दौरान हरभजन सिंह और गीता बसरा ने अपनी बेटी हिनाया के साथ एक परफेक्ट फैमिली फोटोशूट कराकर इस बात का ऐलान किया है।