Home » उत्तर प्रदेश की इस नगर निगम ने बनवाया पहला ट्रांसजेंडर टॉयलेट

उत्तर प्रदेश की इस नगर निगम ने बनवाया पहला ट्रांसजेंडर टॉयलेट

by admin
This municipal corporation of Uttar Pradesh built the first transgender toilet

उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रांसजेंडर्स को बड़ा उपहार दिया है। इस उपहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी शहर में प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर शौचालय खोला है। समाज के इस हिस्से को हमेशा से वंचित रखा गया था लेकिन अब ऐसा लगता है कि एक समय ऐसा आएगा कि समान अधिकार जो कानूनी तौर पर मिल चुके हैं लेकिन समाज में भी देखने को मिलेंगे। इस शौचालय का उद्घाटन महापौर मृदुला जयसवाल ने किया। दरअसल ऐसे शौचालय को स्मार्ट सिटी योजना के तहत वाराणसी के कामच्छा इलाके में खोला गया है। इस दौरान किन्नर समाज के सलमान चौधरी स्वच्छता दूत बनाए गए।

शौचालय का उद्घाटन करते हुए महापौर मृदुला जयसवाल ने कहा कि ट्रांसजेंडर्स को भी महिला और पुरुष की तरह समान अधिकार मिल सके इसके लिए वाराणसी नगर में लगातार प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यह कहा कि नगर निगम द्वारा ट्रांसजेंडर्स की परेशानी को समझते हुए शहर में चार और ट्रांसजेंडर शौचालय बनवाए जाएंगे। इस कार्य के लिए जिन जगहों को चुना गया है। वहां पर रहने वाले किन्नरों की संख्या ज्यादा है। सरकार के इस कार्य को देख कर किन्नरों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। यकीनन सरकार की ये कोशिश जरुर है लेकिन किन्नरों को इस बात का एहसास दिलाता है कि वो भी समाज के एक महत्वपूर्ण अंग हैं।

This municipal corporation of Uttar Pradesh built the first transgender toilet

वहीं नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा कि लंबे समय से शहर में ट्रांसजेंडर्स के लिए सामुदायिक शौचालय की मांग उठ रही थी। उनकी मांग को देखते हुए नगर निगम ने ये पहल की है और इसी के तहत वाराणसी में यूपी का पहला शौचालय बनाया गया है। नगर आयुक्त ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद बैठक को संबोधित कर सभी पार्षदों की समस्याओं को सुनने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

पार्षदों ने कहा कि सोनिया तालाब को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया जाए। वहां हेरिटेज लाइट लगाई जाए और बंद पड़ी लाइटों को फिर से चालू किया जाए। इस बैठक में पार्षद सुनील सोनकर, दिनेश यादव, लकी वर्मा, संतोष कुमार द्विवेदी, लालमणि आदि मौजूद रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles